वाराणसी !जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने होली पर्व को गंगा जमुनी तहजीब के साथ शांति एवं सुरक्षा के साथ मनाए जाने की लोगों से अपील करते हुए मजिस्ट्रेट को होली पर्व पर रंगोत्सव के दौरान गुरुवार को प्रातः 7:00 बजे से अपने अपने क्षेत्रों में चक्रमण करने का निर्देश दिया है।
उन्होंने होलिका दहन के मौके पर अपने अपने क्षेत्रों के होलिका स्थलों पर ग्राम स्तर पर तैनात लेखपाल, ग्राम पंचायत अधिकारियों एवं चौकीदारों को मौजूद रहने का निर्देश दिया है। साथ ही सभी ग्राम प्रधानों को भी अपने-अपने क्षेत्रों में पर्व के दौरान सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था रखने के लिए सतर्क रहने का निर्देश दिया। उन्होंने होली पर्व के दौरान शराब की दुकाने बंद होने की जानकारी देते हुए बताया कि सरकारी शराब की दुकानों के आसपास के अन्य दुकानों पर भी नजर रखी जाए और किसी भी प्रकार की शक होने पर तत्काल जांच किया जाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गौरांग राठी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन राजेश श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी नगर विनय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रोटोकोल सहित अन्य विभागीय अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।