लाकडाउन का उलंघन करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार


थाना खेतासराय, जौनपुर। 


थाना खेतासराय पुलिस द्वारा कोरोना के दृष्टिगत किये गये लाकडाउन का उलंघन करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार-
दिनांक 09.04.2020 को वर्तमान समय में प्रचलित वैश्विक महामारी कोरोना -19 के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा वैश्विक महामारी के संक्रमण को रोकथाम के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी शाहगंज के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष खेतासराय के मार्गदर्शन में थाना खेतासराय पुलिस टीम द्वारा दिनांक 09.04.2020 को कस्बा खेतासराय स्थित मोबाइल की दुकान व इलेक्ट्रानिक्स की दुकान दोपहर समय 01.30 बजे खुली मिली जो  जिलाधिकारी जौनपुर आदेश का स्पष्ट उल्लंधन है उक्त दुकानदार 1. फकरुद्दन पुत्र मो0 जावेद (फैजान मोबाइल सेंटर) निवासी वार्ड नं0 4 बभनौटी थाना खेतासराय जौनपुर व 2. डम्पी पुत्र गोविन्द प्रसाद सेठ (जी0 रेडियोज) नि0 वार्ड नं0 09 चौहट्टा थाना खेतासराय के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। 
गिरफ्तारी अभियुक्तों का विवरण –
 फकरुद्दीन पुत्र मो0 जावेद (फैजान मोबाइल सेंटर) निवासी वार्ड नं0 4 बभनौटी थाना खेतासराय जौनपुर।
  डम्पी पुत्र गोविन्द प्रसाद सेठ (जी0 रेडियोज) नि0 वार्ड नं0 09 चौहट्टा थाना खेतासराय जौनपुर।
पंजीकृत अभियोग-
 मु0अ0सं0- 37 / 2020 धारा – 188,269 भादवि थाना खेतासराय जौनपुर।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम के सदस्य –
 SI आशुतोष कुमार गुप्ता , थाना खेतासराय जौनपुर।
 हे0का0 वीरेन्द्र यादव ,हे0का0 मेराज अहमद, का0 विरेन्द्र यादव ( CIO ) ,का0 अमरनाथ यादव ( CIO ) थाना खेतासराय जौनपुर।