महाराष्ट्र में जेल तोड़कर भागे पांच कैदी* मुंबई, 10 फरवरी (एएनएस) महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में स्थित कर्जत जेल से रविवार शाम पांच कैदी भाग गए

 


आरोपियों पर हत्या, बलात्कार और हथियार रखने जैसे मामलों में मुकदमे दर्ज हैं।


पांचों की पहचान ज्ञानेश्वर तुकाराम कोल्हे, अक्षय रामदास राउत, मोहन कुंडलिक मोरे, चंद्रकांत महादेव राउत और गंगाधर जगताप के रूप में हुई है।


इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि ज्ञानेश्वर को अवैध रूप से हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था जबकि अक्षय, मोहन और चंद्रकांत पर हत्या का आरोप है।


गंगाधर को बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।


अधिकारी ने कहा, ‘‘उन्होंने कर्जत में जिला सब-जेल की छत पर एक रोशनदान की छड़ निकाल दी और रविवार की शाम को फरार हो गए। घटना के वक्त एक गार्ड लॉकअप पर तैनात था और तीन अन्य को जेल के आसपास तैनात किया गया था।’’


पुलिस महानिरीक्षक (कानून व्यवस्था) मिलिंद भारंबे ने पीटीआई-भाषा से कहा कि आरोपियों को पकड़ने के लिए विशेष दल बनाया गया है।