मैग्नेटिक स्ट्राइप ATM कार्ड 1 फरवरी को हो जाएंगे ब्लॉक!

 


📣 अगर पोस्ट ऑफिस में आपका बचत खाता है और आपके पास अभी भी मैग्नेटिक स्ट्राइप एटीएम कार्ड है तो यह महीना खत्म होने से पहले इसे ईएमवी चिप वाले एटीएम कार्ड से बदल लें। 


🏦 डाक विभाग ने अपने ग्राहकों से यह महीना खत्म होने से पहले अपना मोबाइल नंबर भी अपडेट करने को कहा है।


👉 मोबाइल नंबर को अपडेट करने तथा मौजूदा कार्ड के बदले नया एटीएम कार्ड लेने के लिए पोस्ट ऑफिस सेविंग्स बैंक (POSB) अकाउंट होल्डर्स को अपने होम ब्रांच जाना होगा।


💁🏻‍♂ *RBI का था निर्देश*
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के दिशा-निर्देश के मुताबिक 31 दिसंबर, 2019 तक लगभग सभी बैंक अपने ग्राहकों के मैग्नेटिक एटीएम कार्ड को ईएमवी चिप कार्ड से बदल चुके हैं।


👀 *क्या होते हैं EMV चिप कार्ड*
मैग्नेटिक स्ट्राइप कार्ड की तुलना में ईएमवी चिप कार्ड बेहद उच्च गुणवत्ता वाले एन्क्रिप्शन और स्टोरेज टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया जाता है। मैग्नेटिक स्ट्राइप कार्ड को ट्रांजैक्शन के लिए पीओएस मशीन पर केवल स्वाइप करने की जरूरत पड़ती है, जबकि चिप और पिन वाले कार्ड्स को ट्रांजैक्शन पूरा करने के लिए PIN की जरूरत पड़ती है।