महंगी कारों से फुल हुए देहरादून के थाने

 



*उत्तराखंड पुलिस ने ड्रंक एंड ड्राइव के खिलाफ चलाया हुआ हैं अभियान*


देहरादून।
शराबी वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस लगातार चला रही अभियान
शुक्रवार को 34 और शनिवार को 40 वाहन चालकों के खिलाफ हुई कार्रवाई
सीज कारों को छुड़ाने के लिए पुलिस अधिकारियों को फोन कर रहे कई रसूखदार
पुलिस ने ड्रंक एंड ड्राइव के खिलाफ अभियान क्या चलाया, शहर के कुछ थाने लक्जरी कारों से फुल हो गए। पटेलनगर, डालनवाला और कैंट थाने में तो कारों को खड़ा करने तक की जगह नहीं है। इनमें कई कार शहर के रसूखदारों लोगों की भी हैं।


शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ पुलिस ने शुक्रवार रात से अभियान छेड़ा हुआ है। शुक्रवार रात 34 और शनिवार रात 40 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई और उनके वाहन सीज कर दिए गए। सीज होने वाले वाहनों में ज्यादातर कार हैं। इनमें भी कई महंगी और लक्जरी कारें शामिल हैं।


Popular posts