हेलमेट न पहनने से ज्यादा महंगा हुआ सड़क पर कूड़ा फेंकने का जुर्माना

 


सड़क पर कट रहे ट्रैफिक चालान (Traffic Challan) के बाद अब कूड़ा फेंकने के जुर्माने की रकम आपको चौंका सकती है. यह रकम हेलमेट (Helmet) न पहनने के जुर्माने (Fine) से कई गुना होगी. यूपी (UP) के नगर निगम बारी-बारी से इसे अपने क्षेत्र में लागू कर रहे हैं तो कुछ लागू करने की तैयारी कर रहे हैं.


   राज्य सरकार की ओर से भी इसकी अनुमति मिल चुकी है. हालांकि जानकारों का कहना है कि नगर निगम को भी अधिकार होता है कि वह जुर्माने की रकम को घटा और बढ़ा सकता है.


जानकारों की मानें तो सड़क पर कूड़ा फेंकने और कूड़े को जलाने पर अब भारी-भरकम जुर्माना लगेगा. सबसे ज्यादा जुर्माना घर या दुकान का मलवा खुले में यहां-वहां फेंकने पर लगेगा. अस्पताल, होटल, रेस्टोरेंट और मैरिज होम भी कूड़े को खुले में फेंकते हैं या फिर नियमानुसार सूखा-गीला कूड़ा अलग-अलग नहीं रखते हैं तो इस पर भी जुर्माने की रकम को बढ़ा दिया गया है....