जौनपुर. वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के विश्वेश्वरैया सभागार में शुक्रवार को अवध विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एवं प्रख्यात पर्यावरणविद जसवंत सिंह ने छात्र-छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण के विविध आयामों से परिचित कराया।साथ ही मंगल एवं चंद्रमा पर जीवन की तलाश पर चर्चा की।
उन्होंने कहा कि इस धरती का सबसे खतरनाक प्राणी मनुष्य हो गया है उससे जीव, जंतु सब भयभीत है. हमें पर्यावरण के प्रति संवेदनशील होना होगा।
प्रोफेसर जसवंत सिंह एक ऐसे अनूठे वैज्ञानिक हैं जो उत्तरी एवं दक्षिणी दोनों ध्रुवों पर वैज्ञनिक पर्यावरण अध्ययन/शोध किया है । उन्होंने अंटार्कटिक में सर्वप्रथम आस्ट्रेलियाई गए थे उसके बाद दुनिया के कई देशों ने वहाँ जाकर अध्ययन किया। अंटार्कटिक की पर्यावरणीय चर्चा करते हुए बताया कि यह सबसे ठंड़ा,उचाँ,सुदूर व सबसे तेज हवा बहने वाली जगह है जहाँ पर शोध एवं अध्ययन अति कठिन है। यहाँ की स्थितियों में शोध कर परिणाम प्राप्त कर सियाचिन जैसी जगहों पर सैनिकों के स्वास्थ रहन सहन की स्थितियों को आका जा सकता है।
प्रो. प्रवीण प्रकाश ने संचार कौशल पर विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए बताया कि आज के कारपोरेट एवं वैश्विकरण युग में इसका बहुत महत्व है।ड़ा. सचिन अग्रवाल ने विद्यार्थियों को उद्यमी बनने के गुर सिखाये।
बंगलौर के अरुण कुमार सिंह ने संस्थानों में संचार की महत्ता से विद्यार्थियों को रुबरु कराया।