जांच में सामने आई हकीकत*
लखनऊ। इंजेक्शन से नशा लेने वाले 48 लोगों में एचआईवी संक्रमण मिला है। इस नशे की लत से छुटकारा दिलाने वाले विशेष ओपिअड सब्सिट्यूशन थेरेपी (ओएसटी) सेंटर में आने वाले लोगों की जांच में इसका पता चला है।
अब इन लोगों को एंट्री रिट्रोवायरल थेरेपी (एआरटी) सेंटर से पंजीकृत करके इलाज मुहैया कराया जाएगा।
बता दें, यूपी स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी में इंजेक्शन से ड्रग का नशा करने 17 हजार से अधिक लोग (आईडीयू) पंजीकृत हैं। एचआईवी संक्रमण फैलाने वालों के हाईरिस्क ग्रुप में शामिल इन लोगों पर पीयर एजुकेटर और स्वयंसेवी संस्थाओं की मदद से नजर रखी जाती है।
स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी एनजीओ की मदद से ऐसे लोगों को चिह्नित करके प्रदेश में बने 16 ओएसटी सेंटर में भर्ती करती है और इंजेक्शन से नशा लेने की लत से छुटकारा दिलाने का काम करती है।
ऐसे ही सेंटर पर की गई जांच में ये नए एचआईवी संक्रमित लोग मिले हैं। वर्तमान में इन सेंटरों पर लगभग 1,800 आईडीयू नशा छोड़ने की सेवाएं ले रहे हैं।
इन सेंटरों का संचालन नेशनल एड्स कंट्रोल आर्गेनाइजेशन (नाको) की मदद किया जा रहा है।
इंजेक्शन से नशा करने वालों में मिल रहा जानलेवा संक्रमण