नगरीय मलेरिया टीम द्वारा महानगर में चलाया गया संचारी रोग नियंत्रण अभियान


सीएमओ डॉ.एमएल अग्रवाल के निर्देश पर नगरी क्षेत्र अलीगढ़ में चलाए जा रहे संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत नगरिया मलेरिया अधिकारी देवेंद्र वार्ष्णेय के नेतृत्व में टीमों ने क्रमशः रावण टीला,एमए नगर,फायर बिग्रेड कॉलोनी,प्रतिभा कॉलोनी, बनियापाड़ा,ऊपरकोट,नलकूप कॉलोनी आदि क्षेत्रों में घर-घर जाकर फ्रिज,कूलर,टायर,गमले पानी की टँकी आदि का निरीक्षण करके वेक्टर जनित रोगों से रोकथाम के बारे में जन जागरूक किया तथा आसपास की नालियों एवं रुके हुए पानी में लारवा निरोधात्मक दवा का छिड़काव कराया और लोगों को संचारी रोग से बचाव हेतु क्या करें क्या न करें के बारे में बताया गया तथा पंपलेट वितरित कराई गई तथा टीमों द्वारा लगभग 1500 घरों,50 टायरों,1563 कूलर,89 टिन कंटेनर,57 सीमेंट टैंकों,2798 गमलों व 1834 अन्य पात्रों का निरीक्षण किया गया।नगरीय मलेरिया अधिकारी देवेंद्र वार्ष्णेय एवं टीम द्वारा वार्ष्णेय महाविद्यालय में कूलर,गमलों, नालियों को चेक किया गया और प्राचार्य डॉ. पीके वार्ष्णेय के सहयोग से अध्यापकों एवं विद्यार्थियों को संचारी रोग से बचाव के बारे में गोष्ठी आयोजित कर बताया गया और महाविद्यालय के अंदर लारवा निरोधात्मक दवा का छिड़काव किया गया।