मड़ियाहूँ -- वाराणसी मंडल के अपर आयुक्त प्रथम अजय कुमार अवस्थी ने बुधवार को मड़ियाहूं तहसील में मड़ियाहूँ विकास खंड कार्यालय पर उपजिलाधिकारी चंद्रशेखर के साथ पहुंचकर सरकार द्वारा संचालित तमाम योजनाओं की जानकारी लिया और उसमें निर्देश दिया कि योजनाओं का क्रियान्वयन सही ढंग से करें जो कार्य पेंडिंग है उसमें गति लाएं इसके बाद अपर आयुक्त ने सी एच सी मड़ियाहूं का भी निरीक्षण किया जनरल वार्ड इमरजेंसी वार्ड जच्चा-बच्चा वार्ड आदि को देखा और उस संदर्भ में आवश्यक निर्देश भी दिया। निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी राजेश राय सहायक खण्ड विकास अधिकारी राधेश्याम यादव सी एच सी अधीक्षक एम एस यादव सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
अपर आयुक्त वाराणसी मंडल ने सी एच सी व ब्लाक मड़ियाहूँ का किया निरीक्षण