काशी में गंगा साफ होने का क्रेडिट पीएम मोदी को जाता है- रणबीर कपूर

  वाराणसी। अपनी आने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग के लिए रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पिछले दो सप्ताह से वाराणसी में ही हैं।
फिल्म की शूटिंग के साथ ही रणबीर और आलिया बनारस के खान-पान, संस्कृति को भी जान रहे हैं। हाल ही में 8 जून को दोनों ने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना भी की।
बुधवार को एक प्रेस मीट के दौरान रणबीर ने बनारस और पीएम मोदी को लेकर बात की।
रणबीर कपूर ने बताया कि पीएम मोदी के प्रधानमंत्री बनने और वाराणसी से सांसद होने से बनारस में बहुत बदलाव आया है।
काशी में गंगा साफ हुई हैं और इसका क्रेडिट पीएम मोदी को जाता है।
यहां लोगों के दिलों में मोदी जी के लिए बहुत प्यार है। यह शहर अपने आप में एक संस्कृति है।