अदालत ने पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन के एक सदस्य को एनआईए की हिरासत में भेजा


नयी दिल्ली ! दिल्ली की एक अदालत ने पाकिस्तान के प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन फलाह-ए-इंसानियत फाउंडेशन (एफआईएफ) के सदस्य मोहम्मद आरिफ गुलामबशीर धरमपुरिया को आतंक के वित्तपोषण मामलों में बृहस्पतिवार को पांच दिन के लिए एनआईए की हिरासत में भेज दिया ताकि उससे पूछताछ की जा सके।


धरमपुरिया को एनआईए ने गिरफ्तार किया था।


इस मामले के कुछ आरोपी पहले ही न्यायिक हिरासत में हैं।


अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अनिल अंतिल ने एनआईए को धरमपुरिया को हिरासत में ले कर पूछताछ करने की अनुमति दे दी।


 


गौरतलब है कि धरमपुरिया को भारत में अराजकता फैलाने के उद्देश्य से नापाक गतिविधियों को अंजाम देने के वास्ते हवाला कारोबारियों के जरिए एफआईएफ द्वारा धन भेजे जाने से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया गया है।


Popular posts