खूंखार इनामी डकैत गिरोह के कई सदस्य हत्थे चढ़े

खूंखार इनामी डकैत गिरोह के कई सदस्य हत्थे चढ़े

यूपी समेत तीन प्रदेशों के बीहड़ों में रहा गिरोह का आतंक, अत्याधुनिक असलहे व भारी मात्रा में गोलियां बरामद


यूपी, राजस्थान,मध्यप्रदेश के बीहड़ों में आतंक का पर्याय बना कुख्यात इनामी डकैत रामलखन गुर्जर व उसके गिरोह के कई डकैतों को राजस्थान पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है।


  बताया गया कि डकैत रामलखन गुर्जर के खिलाफ राजस्थान के करौली, धौलपुर, भरतपुर, के अलावा यूपी के मुरैना व आगरा के विभिन्न थानों में हत्या,हत्या के प्रयास, लूट, डकैती,अवैध हथियार रखने ,फिरौती, जैसे कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं।मुठभेड़ के बाद बदमाशो के कब्जे से 306 बोर की 8 बन्दूक, 315 बोर का कई अत्याधुनिक असलहा,79 जिंदा कारतूस व 23 खाली खोखे बरामद हुए है। गिरफ्तार बदमाशों में पांच हजार का इनामी बदमाश बचन गुर्जर, देशराज गुर्जर व लखन गुर्जर भी शामिल है । बताया गया कि राजस्थान के सूरौठ थाना क्षेत्र के फल्लुपुरा के जंगलों में रामलखन गुर्जर व साथियों के होने की सूचना मिलने पर उक्त कार्रवाई हुई। इससे पूर्व बीते 30 अप्रैल को हरियाणा के जिला नुहु के उलेटा गांव में उक्त डकैतों के छुपे होने की सूचना मिली थी।


   जिसपर जिले की स्पेशल टीम ने दबिश तो दी लेकिन आरोपियों को इसकी भनक मिल गई और वे भाग गए थे।इसबार सटीक सूचना पर त्वरित कार्रवाई हुई तो सभी हत्थे चढ़ गए।इससे बीहड़ो में आतंक भी घटेगा।