अमेठी से उठने लगी आवाज यहा से जुडे राहुल के नौकरशाहो की संपत्ति की होनी चाहिए जांच

अमेठी से उठने लगी आवाज यहा से जुडे राहुल के नौकरशाहो की संपत्ति की होनी चाहिए जांच
अमेठी की नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्रमा देवी पत्नी राजेश मसाला,लोक सभा संयोजक अमेठी ने पूरे दिन उपवास रख कर पूजा पाठ किया


अमेठी में मिली ऐतहासिक जीत की खबर मिलने पर अपने समर्थको के साथ राजेश मसाला ने ढोल भांगड़े के साथ हनुमान गढ़ी मंदिर पर दर्शन किया इस शानदार जीत से सभी नगरवासी प्रसन्न होकर झूम रहे थे जीत के जश्न में सभी कार्यकर्ताओ ने मिठाई खिलाई तथा जमकर आतिश बाजी भी की
अमेठी मे स्मृति ईरानी की जीत को लेकर हर तरफ खुशी का महौल है


प्रियंका गांधी ने घटाया राहुल का कद*???
सूत्रो की माने तो राहुल की बहन प्रियंका किसी तानाशाह से कम नही है राहुल की भी प्रियंका नही सुनती है अमेठी मे राहुल के सिस्टम मे तैनात सभी नौकरशाह प्रियंका के लोग है


गांधी परिवार से लंबे समय तक जुडे रहे राजेश पांडेय बताते है कि राहुल गांधी को किशोरी लाल शर्मा,मनोज मटटू पसंद नही थे इस लिए उंहे अमेठी से राहुल ने हटा दिया पर प्रियंका ने उंहे नही हटाया किशोरी रायबरेली के मालिक बने है तो मनोज मटटू संजय गांधी अस्पताल के आका बने बैठे है अमेठी मे राहुल के प्रतिनिधि चंद्र कांत दूबे भी किशोरी लाल के खास लोगो मे है किशोरी ने अमेठी मे अपना रूतबा बनाये रखने के लिए प्रियंका से दूबे को राहुल का प्रतिनिधि बनवा दिया और पर्दे के पीछे से अमेठी के कमांडर बने हुए है


अमेठी से उठने लगी आवाज यहा से जुडे राहुल के नौकरशाहो की संपत्ति की होनी चाहिए जांच


अमेठी मे राहुल के आफिस से जुडे कई नौकर शाहो की संपत्ति
की जांच की मांग उठने लगी है सूत्र कहते है कि जांच हो जाय तो बडे खुलासे हो सकते है हो भी क्यो न देखते देखते फाइल ढोने चाय पिलाने से बडे लोगो की श्रेणी मे पहुच गये।