वाराणसी : पुलिस की तत्परता से बरामद हुआ अपहृत पुत्र

वाराणसी : पुलिस की तत्परता से बरामद हुआ अपहृत पुत्र
*पहले भी बड़े भाई का अपहरण कर हो चुकी है हत्या*
यूपी के वाराणसी में एक बच्चे के अपहरण का मामला सामने आया है। गुरुवार रात में वाराणसी के एक प्रतिष्ठित व्यक्ति के बेटे का अपहरण कर लिया गया था। इसके बाद रात में ही पुलिस की तत्परता से बच्चे को बरामद कर लिया गया।
लक्सा थाना क्षेत्र के सिद्धगिरी बाग निवासी अनिल बजाज के पुत्र कार्तिक बजाज का अपहरण गुरुवार रात में हुआ था। इसके बाद अनिल बजाज ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दबिश देना शुरू किया।
इसी दौरान सिगरा थाना क्षेत्र के एक होटल के बेसमेंट से पुलिस ने कार्तिक बजाज को बरामद कर लिया। इसके अलावा पुलिस ने दो तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। कार्तिक के पिता अनिल बजाज का आरोप है कि कुछ प्रभावशाली लोगों द्वारा मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। इसे लेकर लोगों ने लक्सा पुलिस स्टेशन का घेराव किया है। यहां पढें


Popular posts