मनोज तिवारी की सीट को हाईजैक करने की तैयारी, उत्तरी पूर्वी सीट से कालका मंदिर के महंत ने की दावेदारी
लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं हुई है, पर दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी की सीट हाईजैक करने की तैयारी शुरू हो चुकी है। बगैर सूची जारी हुए ही उत्तर पूर्वी दिल्ली क्षेत्र में दावेदारी होने लगी है।
प्रसिद्ध कालका मंदिर के महंत सुरेंद्र नाथ अवधूत महाराज ने लोगों से मिलना-जुलना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि वे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नजदीकी माने जाते हैं।
योगी से नजदीकी होने के कारण वे चुनाव लड़ने की तैयारी कर चुके हैं। उन्हें कई दिन से इलाके के ब्रह्मपुरी वार्ड और जीटी रोड शाहदरा स्थित लाल बाग झुग्गी कैंप में लोगों से मिलते भी नजर आए हैं।...