रिकी पोंटिंग का मानना है कि दोनों खिलाड़ियों को फैंस और मीडिया के कड़े रुख का सामना करना पड़ सकता है...
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर पर बॉल टेंपरिंग की वजह से लगा बैन कुछ दिनों बाद हटने जा रहा है. बैन खत्म होने से पहले ही स्मिथ और वार्नर आईपीएल सीजन 12 में हिस्सा लेते हुए दिखाई दे सकते हैं. हालांकि ऑस्ट्रेलिया को 2 बार वर्ल्ड कप खिताब दिलाने वाले रिकी पोंटिंग का मानना है कि इन दोनों खिलाड़ियों के लिए बैन खत्म होने के बाद टीम में वापसी करना आसान नहीं होगा.
पोंटिंग ने कहा कि पूर्व कप्तान और पूर्व उप-कप्तान को लेकर टीम के अंदर कोई समस्या नहीं होगी, लेकिन उन्हें फैंस और मीडिया के कड़े रुख का उन्हें सामना करना पड़ सकता है. स्मिथ और वार्नर पर बीते साल दक्षिण अफ्रीका में बॉल टेम्परिंग के कारण क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने एक साल का प्रतिबंध लगाया था जो 28 मार्च को समाप्त हो रहा है.
पोंटिंग ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि आंतरिक रूप से यह खिलाड़ियों के लिए ज्यादा चुनौतीपूर्ण है." उन्होंने कहा, "मुझे विश्वास है कि इस बारे में लंबे समय से हाई लेवल पर बात हो रही होगी कि हम उन्हें वापस कैसे शामिल करें? वे किस तरह से टीम में फिट होंगे? यह सब आसानी से कैसे हो सकता है?"
पूर्व कप्तान ने कहा, "लेकिन, इन खिलाड़ियों के लिए सबसे बड़ी चीज लोगों की बातें होंगी, खासकर इंग्लैंड में. वे इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप में वापस लौटेंगे तो उम्मीद नहीं करेंगे कि वहां उनकी पीठ थपथपाई जाएगी."
उन्होंने कहा, "उन्हें हर जगह पकड़ा जाएगा. उन्हें यह पता होना चाहिए कि उन्हें यह सब स्वीकार करना होगा." पोंटिंग ने आगे कहा, "टीम को भी समझने की जरूरत है क्योंकि इससे टीम को भी परेशानी हो सकती है."
स्मिथ और वार्नर को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में शामिल नहीं किया गया है.