पीएम मोदी और शेख हसीना करेंगे परियोजनाओं का उद्घाटन, बांग्लादेश को आज मिलेंगी ये सौगात

पीएम मोदी और शेख हसीना करेंगे परियोजनाओं का✂ उद्घाटन, बांग्लादेश को आज मिलेंगी ये🎁 सौगात*


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके बांग्लादेशी समकक्ष शेख हसीना सोमवार को चार विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसमें बांग्लादेश की सड़क परिवहन निगम को 1,100 बसों और ट्रकों की आपूर्ति शामिल है। जानकारी के अनसार दोनों प्रधानमंत्री सोमवार को दोपहर 1:10 बजे नई दिल्लीऔर बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना राजधानी ढाका से से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से योजनाओं का उद्घाटन करेंगे।


बीआरटीसी के अध्यक्ष फरीद अहमद भुइयां ने बताया, 'वे बीआरटीसी को 600 बसों और 500 ट्रकों की आपूर्ति का उद्घाटन करेंगे, जिन्हें भारत से क्रेडिट लाइन के साथ खरीदा गया था।' उन्होंने इसे लेकर जानकारी देते हुए कहा 'इसमें 300 डबल डेकर, 100 गैर-एसी बसें, 100 सिटी एसी बसें और 100 इंटरसिटी एसी बसें शामिल हैं। इसके अलावा 16.2 टन की 350 ट्रक और 10.2 टन की 150 ट्रक भी शामिल हैं।'


बीआरटीसी के अध्यक्ष ने यह भी बताया कि 47 बीआरटीसी बसें और 25 ट्रक बांग्लादेश में पहले ही आ चुके हैं। शेष अन्य बस और ट्रक इस साल अप्रैल और जून तक ढाका पहुंच जाएंगे।


Popular posts