शाहगंज: महिला हत्या कांड में पति समेत 3 के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
जौनपुर। शाहगंज थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए मंगलवार को मजडीहा गांव के पास बाइक सवार दो शूटरों ने ऑटो रिक्शा सवार मुस्लिम महिला को गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी।
शाहगंज-जौनपुर मार्ग पर दिनदहाड़े वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारे फरार हो गए।
महिला के भाई ने तहरीर देकर उसके शौहर के दो भाइयों व एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
बतादें कि दोपहर करीब दो बजे खेतासराय से इरफाना उर्फ शहनीला (35) ऑटो रिक्शा से शाहगंज जाने के लिए सवार हुई।
शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के उसरहटा रेलवे क्रासिंग से कुछ दूरी पर स्थित एक होटल के पास बाइक सवार दो युवकों ने ऑटो रिक्शा रोकवाने की कोशिश की, लेकिन चालक ने नहीं रोका।
मजडीहा में एक स्कूल के समीप चालक ऑटो रोककर सवारियां उतार रहा था। उसी समय पीछे से आए बाइक सवार दोनों युवकों ने करीब से आटो में बैठी महिला पर पिस्टल से ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। एक गोली बाएं हाथ व दो सीने के पास लगने से महिला खून से लथपथ होकर लुढ़क गई। शूटर वापस खेतासराय की तरफ भाग गए। घायल महिला को फौरन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहगंज पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।