एयर स्ट्राइक के बाद देश भर में अलर्ट, मुंबई-अहमदाबाद में ली जा रही है गाड़ियों की तलाशी
एयर स्ट्राइक के बाद देश भर में अलर्ट, मुंबई-अहमदाबाद में ली जा रही है गाड़ियों की तलाशी

 

पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों पर भारतीय वायु सेना के हवाई हमले के बाद, पश्चिमी नौसेना कमान पूरी तरह से हाई अलर्ट पर है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए 'पूरी तरह से तैयार है। गुजरात पुलिस ने भी हाई अलर्ट जारी किया है। गुजरात की सीमा पाकिस्तान से सटे होने के कारण पुलिस ने यह कदम उठाया है।

 

एयर स्ट्राइक के बाद मुंबई पुलिस को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है। मुंबई में गाड़ियों की जांच पड़ताल लगातार जारी है। भारी संख्या में पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। अधिकारी ने कहा, ''पश्चिमी नौसेना कमान 24 घंटे पर हाई अलर्ट पर रहती है। अब, यह पाकिस्तान में हवाई हमलों को देखते हुए किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।'