:ईट भट्टा से भारी मात्रा मे कच्ची शराब व लहन सहित गाड़ी से 25 लीटर कच्ची शराब सहित एक को किया गिरफ्तार

जौनपुर:ईट भट्टा से भारी मात्रा मे कच्ची शराब व लहन सहित गाड़ी से 25 लीटर कच्ची शराब सहित एक को किया गिरफ्तार
जौनपुर/बरसठी
पुलिस ने सोमवार की देर शाम कारो गांव में स्थित एक ईंट-भट्ठा पर छापेमारी कर भारी मात्रा में लहन और कच्ची शराब बरामद किया है।


पुलिस ने भट्ठा मालिक के स्कार्पियो गाड़ी से 25 लीटर कच्ची शराब भी बरामद किया है। पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेकर भट्ठा मालिक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।


इन्स्पेक्टर वीरेन्द्र कुमार बरवार ने प्रेस विज्ञप्ति के द्वारा बताया कि मुखबिर से मिली सूचना पर गांव स्थित राजेश सिंह के ईंट-भट्ठा पर कच्ची शराब उतारी जा रही थी। पुलिस अपने उच्च अधिकारी को सूचना देते हुए जब ईट भट्ठे पर पहुंच गयी तो देखा वहा पर कई जगह भट्ठियों पर शराब उतारी जा रही थी।


  पुलिस ने बताया कि मौके पर चार ड्रम में 25 सौ लीटर लहन मिली है। जिसमें से सैम्पल के लिए थोड़ी मात्रा कब्जे में लेकर शेष लहन को नष्ट कर दिया गया। पुलिस को सूचना मिली कि भट्ठा मालिक अपनी स्कार्पियो में कच्ची शराब रखकर भागने वाला है तो पुलिस भट्ठा मालिक के घर पहुंच गयी। दरवाजे पर खड़ी स्कार्पियो गाड़ी संख्या यू पी 66 आर 5005 सफेद रंग को चेक किया गया तो उसमे प्लास्टिक के दो डिब्बे में लगभग 25 लीटर कच्ची शराब बरामद किया गया।


   पुलिस को देखते ही ईट भट्ठा मालिक फरार हो गया।पुलिस अपने साथ स्कार्पियो मे 25 लीटर कच्ची शराब,शराब बनाने का उपकरण तथा 75 टिन के डिब्बे साथ थाने लाकर भट्ठा मालिक के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही कर सभी को संबंधित न्यायालय मे पेश करवा दिया,जहा से उन्हे न्यायिक हिरासत मे जेल भेज दिया गया है।