ईपीएफओ ने पीएफ पर ब्याज की दर बढ़ाई, अब 8.65 फीसदी ब्याज💴 मिलेगा*

ईपीएफओ 😲ने पीएफ पर ब्याज की दर 👏बढ़ाई, अब 8.65 फीसदी ब्याज💴 मिलेगा*


ईपीएफओ ने 6 करोड़ सब्सक्राइबर्स को तोहफा देते हुए ईपीएफ पर ब्याज की दर बढ़ा दी है। ईपीएफओ ने साल 2018-19 के लिए ब्याज की दर में 0.10 फीसदी की बढ़ोतरी की है। अब आपको ईपीएफ पर 8.65 फीसदी ब्याज मिलेगा। पिछले साल ये दर 8.55 फीसदी थी। पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि ब्याज दरें स्थिर रखी जाएंगी।


वित्त वर्ष 2016 के बाद पहली बार पीएफ की ब्याज दरों में बढ़ोतरी हुई है। साल 2012-13 में पीएफ पर 8.5 फीसदी ब्याज दर थी। इसके बाद साल 2013-14 में ये बढ़कर 8.75 फीसदी हो गई। साल 2014-15 में आपको पीएफ पर 8.75 फीसदी ब्याज मिला था। वहीं 2015-16 में ये ब्याज दर बढ़कर 8.8 फीसदी हो गई थी।


साल 2016-17 में पीएफ पर ब्याज की दर घटकर 8.65 फीसदी हो गई थी। वहीं पिछले साल भी इसमें कटौती हुई थी। पिछले साल आपको पीएफ पर 8.55 फीसदी ब्याज मिला था। श्रम मंत्री की अध्यक्षता में ईपीएफओ का बोर्ड पीएफ पर ब्याज दरों को लेकर फैसला करता है। ईपीएफओ के ब्याज दरें तय करने के बाद ये प्रस्ताव वित्त मंत्रालय के पास जाता है। वित्त मंत्रालय की मंजूरी इसके लिए जरूरी होती। वित्त मंत्रालय से हरी झंडी मिलते ही बढ़ी हुई ब्याज दर का फायदा पीएफ अकाउंट धारकों को पहुंचा दिया जाता है।