बीएसएनएल के सभी कर्मचारी–अधिकारी पुनः आंदोलन की राह पर 18 फरवरी 2019 से अनिश्चित हड़ताल*
*माननीय संचार राज्य मंत्री मनोज सिन्हा जी द्वारा आल यूनियन्स एंड एस्सोसीएसन्स ऑफ बीएसएनएल (AUAB) के केन्द्रीय नेतृत्व द्वारा बीएसएनएल कर्मचारियों के द्वारा 3 दिसंबर 2018 से की जाने वालीअनिश्चित कालीन हड़ताल को इसआश्वासन पर स्थगित कराया गया था कि कर्मचारियों व अधिकारियों की मांगों का समाधान शीघ्र कर दिया जाएगा। । परंतु दो माह बीत जाने के बाद न तो मांगों को पूरा किया गया न ही बीएसएनएल की वित्तीय स्थिति को सुधारने का कोई प्रयास किया गया।सरकार द्वारा बीएसएनएल को कमजोर करने व कर्मचारियों की जायज मांगों का निराकरण न कर वायदा खिलाफी की गयी जिससे कर्मचारियों में आक्रोश है।सरकार द्वारा बीएसएनएल के विरोध में अपनाई जा रही नीतियों व अपनी 8 सूत्री मांगो को लेकर सभी एक्जिक्यूटिव व नान
एक्जिक्यूटिव कर्मचारी यूनियनों एवं एसोसिएसनों ने 18, 19 व 20 फरवरी 2019 तीन दिन हड़ताल करने की सूचना दी है।हड़ताल पर जाने के पहले कर्मचारियों द्वारा जनपदों में आम जनता का समर्थन पाने के लिए तथा सरकार की बीएसएनएल विरोधी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से प्रेस
-वार्ता, नुक्कड़ सभाए एवं परिवार के सदस्यों सहित रैली कर रहे हैं । लखनऊ में आमजन तक अपनी आवाज़ पहुँचाने के लिए 15 फरवरी को प्रेस वार्ता तथा 16 फरवरी को मुख्य महाप्रबंधक दूरसंचार कार्यालय से रैली ,17 फरवरी को रेलवे स्टेसन , चौराहों व बस स्टॉप पर नुक्कड़ सभा व जनसपर्क कर अपनी मांगो से अवगत कराएगे*
हमारी मांगे –
*1- *बीएसएनएल को 4 जी स्पेक्ट्रम का आवंटन शीघ्र किया जाय। 2- 1-1-2017 से वेतन संशोधन । 3- 1-1-2017 से पेन्सन संशोधन। 4- सरकार के नियम के अनुसार बीएसएनएल से पेन्सन कंट्रीबुसन का भुगतान। 5- दूसरे वेतन संशोधन के समय प्रस्तावित छूटे हुए मुद्दों का समाधान। 6-अ बीएसएनएल की भूमि प्रबंधन नीति का दूरसंचार विभाग द्वारा अनुमोदन । ब- बीएसएनएल के स्थापना के समय की सभी असेट का बीएसएनएल को स्थानांतारित किया जाय । 7-अ बीएसएनएल की स्थापना के समय बनी मंत्रियों के समूह द्वारा इसकी वित्तीय जीवंतता सुनिश्चित करने हेतु दिये गए सुझाव को लागू किया जाय । ब- बीएसएनएल को बैंक से ऋण लेने के लिए प्रस्ताव हेतु “लेटर आफ कंफ़र्ट” जारी किया जाय। 8- बीएसएनएल के मोबाइल टावर्स का आउट सोर्सिंग के माध्यम से रखरखाव का प्रस्ताव रद्द किया जाय । बीएसएनएल को बचाना देश की एकता व अखंडता बचाना होगा । उम्मीद है कि कर्मचारियों के इस राष्ट्र व्यापी संघर्ष में आम जन अपना पूर्ण सहयोग करेगे*
*इस हड़ताल में बीएसएनएल एम्प्लाईज़ यूनियन, एनएफटीई बीएसएनएल , एस एन ई ए , ए आई बीएसएनएल ई ए , बीएसएनएल मजदूर संघ ,टेलिकाम इंपलाइज प्रोग्रेससिव यूनियन, ए आई जी ई टी ओ ए तथा ए आई बी डी पी ए की संयुक्त रूप से सक्रिय भागीदारी है*
*आर. के. मिश्र संजय दुबे अजय त्रिवेदी ए. के. वर्मा अजय कुमार सिंह आर. के. गुप्ता शंकर शरण चौधरी*
*परिमंडल सचिव परिमंडल सचिव परिमंडल सचिव परिमंडल सचिव परिमंडल सचिव परिमंडल सचिव परिमंडल सचिव
बीएसएनएल ई यू एनएफटीई एस एन ई ए ए आई बीएसएनएल बीएसएनएल टी ई पी
यू AIGETOA*
9415077447 बीएसनएल 9415335845 ई ए ॰ एम एस
संयोजक
9415167550 9415001112 9415066308 9450094606 9415053332 अध्यक्ष
बीएसएनएल के सभी कर्मचारी–अधिकारी पुनः आंदोलन की राह पर 18 फरवरी 2019 से अनिश्चित हड़ताल