थाना हसनगंज पुलिस की हीलाहवाली से क्षेत्र में सट्टा और जुआ खेलने वालों का आतंक लगातार जारी।

लखनऊ 


थाना हसनगंज पुलिस की हीलाहवाली से क्षेत्र में सट्टा और जुआ खेलने वालों का आतंक लगातार जारी।


हसनगंज पुलिस की लापरवाही से क्षेत्र में बन रहा जुआड़ियों का अड्डा।


लॉक डाउन में भी हसनगंज क्षेत्र में जुवारी जम कर खेल रहे जुआ।


मौके से हसनगंज इंस्पेक्टर ने पहुच के कई जुवारियो को पकड़ा ।


जुवारियो के लिए मैनेज कर रहे कई नेता व पत्रकार भी लगे लीपा पोती करके जुवारियो को छुड़ाने में  


अब देखने वाली बात यह होगी की लखनऊ CP की हसनगंज पुलिस मामले को मैनेज करके जुवारियो को छोड़ देगी या फिर जुवारियो को भेजेगी जेल।