हाथरस---अनियंत्रित होकर डीजल से भरा टैंकर रोड किनारे पलटा, टैंकर के पलटने से डीजल का हो रहा रिसाव, रोड पर चारो तरफ फ़ैल रहा डीजल, डीजल को लूटने के लिए स्थानीय लोगो की लगी भीड़, कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के मथुरा रोड का मामला।
मिली जानकारी के अनुसार दोपहर के समय जिलाधिकारी कार्यालय के पास मथुरा की ओर से एक टेंकर आ रहा था तभी हाथरस से मुरसान की ओर एक इको गाड़ी भी आ रही थी | जिसमे कई सवारियां भी थी | इको गाड़ी को बचाने के प्रयास में टेंकर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया | टेंकर के पलटने से डीजल सड़क पर रिसने लग गया | मामले की जानकारी लगते ही फायर बिग्रेड की गाड़ी भी मौके पर आ गई | घायल टेंकर चालक को अस्पताल ले जाया गया |