मुख्यमंत्री ने प्रवासी कामगारों, श्रमिकों से पैदल अथवा अवैध व असुरक्षित वाहन से घर के लिए यात्रा न करने की अपील की

लखनऊ
टीम 11 के साथ बैठक में सीएम योगी ने दिए निर्देश


मुख्यमंत्री ने प्रवासी कामगारों, श्रमिकों से पैदल अथवा अवैध व असुरक्षित वाहन से घर के लिए यात्रा न करने की अपील की


प्रदेश सरकार सभी प्रवासी कामगारों,श्रमिकों की सुरक्षित व सम्मानजनक वापसी के लिए युद्ध स्तर पर व्यवस्था सुनिश्चित करा रही-सीएम योगी


राज्य सरकार प्रवासी श्रमिकों/कामगारों को ट्रेन से प्रदेश में निःशुल्क ला रही-सीएम योगी


प्रदेश की सीमा में प्रवेश करते ही प्रवासी कामगारों, श्रमिकों को भोजन व पानी उपलब्ध कराया जाए-सीएम योगी


राज्य के बाॅर्डर क्षेत्रों में कोई भी प्रवासी कामगार, श्रमिक पैदल अथवा बाइक या ट्रक आदि अवैध तथा असुरक्षित वाहनों से न आने पाए-सीएम योगी


बाॅर्डर क्षेत्र के प्रत्येक जनपद में जिलाधिकारी के निवर्तन पर 200 बस रखने के आदेश पहले ही दिए गये हैं तथा प्रवासी कामगारो, श्रमिकों को बस से भेजने के लिए धनराशि भी स्वीकृत है-सीएम योगी


प्रवासी कामगारो, श्रमिकों के लिए क्वारंटीन सेन्टर तथा कम्युनिटी किचन की व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखा जाए-सीएम योगी


लाॅकडाउन को पूरी सख्ती से लागू रखने के निर्देश


प्रत्येक गांव में एक अल्ट्रारेड थर्मामीटर की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए-सीएम योगी


वेंटीलेटर के सुचारू संचालन के लिए प्रत्येक जनपद में प्रशिक्षित चिकित्सक और पैरामेडिक्स की उपलब्धता अवश्य हो-सीएम योगी


प्रधानमंत्री जी द्वारा घोषित विशेष आर्थिक पैकेज का प्रदेश को  शत-प्रतिशत लाभ दिलाने के लिए सभी सम्बन्धित विभाग कार्ययोजना तैयार करें


जल-जीवन मिशन में उपलब्ध सम्भावनाओं को चिन्हित करते हुए प्रवासी कामगारों/श्रमिकों को रोजगार के वैकल्पिक अवसर उपलब्ध कराए जा सकते हैं
 
गौ-आश्रय स्थलों के आर्थिक स्वावलम्बन की दृष्टि से गोबर से कम्पोस्ट बनाकर उसका उपयोग वन विभाग आदि की नर्सरियों में कराया जा सकता