जालौन*
उरई में कोरोना पेसेंट के सम्पर्क में रहे कदौरा निवासी रिश्तेदार की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी कौशल कुमार द्वारा कदौरा पहुंचकर पॉजिटिव को भिजवाया मेडिकल कालेज उरई
पॉजिटिव के दो अन्य परिजन जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है उन्हें भी अन्य एम्बुलेंस से ले जाया गया जिलाअस्पताल
कदौरा में पहला केस आते ही एसडीएम द्वारा नगर को रेड जोन की श्रेणी में किया गया, सम्पूर्ण नगर में व्यवसायिक गतिविधियों पर लगाई रोक !
नगर में प्रशासन के निर्देशानुसार बढाई गई सतर्कता अब कदौरा बाजार अग्रिम आदेश तक पूर्णतया प्रतिबन्धित
एम्बुलेंस में जाता पॉजिटिव मरीज, मौके पर चिकित्साधिकारी डॉ अशोक चक व पुलिस टीम !