उत्तर रेलवे , मुरादाबाद मंडल ,दिनांक :16/05/20.* * 1) **मुरादाबाद से आज प्रथम श्रमिक स्पेशल गाड़ी का प्रस्थान*** आज अपराह्न 24 कोचों की एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन नंबर 04305 प्रस्थान समय 12:25 बजे 1368 यात्रियों को लेकर मुरादाबाद से पूर्णियां के लिए रवाना हुई। इस गाड़ी को रेल प्रशासन और जिला प्रशासन के आला अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर प्लेटफॉर्म नंबर -01से रवाना किया।रेल प्रशासन मुरादाबाद के अधिकारीगण : श्री तरुण प्रकाश, डीआरएम , श्री मान सिंह मीणा, एडीआरएम (ओ पी) ,रेखा शर्मा,सीनियर डीसीएम श्री अपूर्व अग्निहोत्री, सीनियर डीएससी, आरपीएफ, नरेश सिंह एसीएम , पुरुषोत्तम बघेल एसीएस एवं सभी सीनियर सबोर्डिनेट, एवं अवध अस्थाना एसएस उपस्थित थे। ज़िला प्रशासन की ओर से आयुक्त, डीएम ,डीआईजी ,एसएसपी एसडीएम मौजूद थे। सभी यात्रियों को खाने के पैकेट एवं पानी की एक बोतल ज़िला प्रशासन की ओर से दी गई तथा रेल प्रशासन ने उन्हें निर्धारित कोचों में बैठाया। सभी यात्रियों को ताली बजाकर एवं हाथ हिलाकर बिदा किया गया । 2) * *गरीब, बेसहारा* *लोगों को खाने के *पैकेट्स का वितरित** आज दिनांक 16/05/20को प्रतिदिन की भांति उत्तर रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड मुरादाबाद मंडल द्वारा 1730गरीब बेघर लोगो के अतिरिक्त पैदल एवं साइकिल से पंजाब एवं बिहार से और पूर्वी उत्तर प्रदेश जाने वाले प्रवासी मजदूरों को नेशनल हाइवे पर जाकर मुरादाबाद ,बरेली, शाहजहांपुर एवं रोज़ा में भोजन उपलब्ध कराया गया। 3) श्री तरुण प्रकाश जी मण्डल रेल प्रबंधक महोदय ने कहा कि इस वैश्विक आपदा की घड़ी में रेलवे मदद के लिए सबसे आगे रहती है।
उत्तर रेलवे, मुरादाबाद।
Covid -19 वैश्विक आपदा के परिप्रेक्ष्य में मुरादाबाद मंडल के विशेष प्रयास