*मुम्बई से कार के जरिये बड़ागांव पहुचे युवक भेजे गए अस्पताल,सीज हुआ वाहन*
वाराणसी।
लॉक डाउन के बावजूद मुम्बई में कार्यरत कुछ युवक कार के जरिये बड़ागांव क्षेत्र गंगाकला गांव अपने घर पहुच गए।इसकी सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी युवको को बसनी स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया जिसके बाद उन्हें जाच के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। वही मामले में पुलिस ने वाहन को सीज कर दिया।