महिला थाना प्रभारी स्कूटी पर सवार होकर गली मोहल्ले मे लॉक डॉउन का करा रही पालन
गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता के निर्देशानुसार लॉक डॉउन के दौरान महिला थाना प्रभारी अर्चना सिंह अपनी टीम के साथ लगातार सड़कों पर भ्रमण कर वैश्विक महामारी करुणा वायरस के संक्रमण से सुरक्षित रहने के लिए अपील कर रही है। इसी क्रम में महिला थाना प्रभारी अर्चना सिंह अपनी टीम के सदस्यों के साथ गली मोहल्लों में भ्रमण कर लोगों को लॉक डाउन के फायदे बता रही है। इस दौरान जो भी लोग बिना मास्क पहने सड़कों पर घूम रहे थे उन्हें मास्क पहनने का हिदायत दिया। महिला थाना प्रभारी ने बिना हेलमेट लगाकर गा वाहन चलाने वालों को हेलमेट पहनने के लिए निर्देशित किया। थाना प्रभारी द्वारा नागरिकों से अपील किया गया कि आरोग्य सेतु है अपने मोबाइल में डाउनलोड करके इसके लाभ उठाएं। महिला थाना प्रभारी अर्चना सिंह महिला थाना से होते हुए गोलघर काली मंदिर, जाटेपुर उत्तरी, विजय चौक, बैंक रोड, गांधी गली, जुबली चौक, बक्सीपुर, नखास चौक, रेती चौक होते हुए माया बाजार, घोष कंपनी से होते हुए महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण किया। इधर इस दौरान हेड कांस्टेबल संगीता सिंह, सुनीता राय, उमा देवी, गुंजन यादव और रीना उपाध्याय थाना प्रभारी के साथ भ्रमण किया।