ई-रिक्शाचालकों को मिलेगी सहायता राशि : चालक हर्षित

ई-रिक्शाचालकों को मिलेगी सहायता राशि : चालक हर्षित
--
RTO कार्यालय तक लॉकडाउन में जाएं कैसे ?
साकेत पांडेय, मिर्जापुर ।
मिर्जापुर । लाकडाउन के चलते आर्थिक तंगी के शिकार ई-रिक्शा चालकों पर उ0प्र0 सरकार मेहरबानी करने जा रही है । इसके लिए सभी रिक्शाचालको से बैंक पास बुक और आधार कार्ड जमा करने के लिए कहा गया है ।
   गुरुवार को ARTO श्री रविकांत शुक्ला ने इस आशय की जानकारी देते हुए कहा कि ई-रिक्शा चालक यात्रिकर अधिकारी श्री महेंद्र कुमार एवं श्री रामसागर के पास अपना वांछित कागजात जमा कर दें ।


चालकों की समस्या
--
   सरकार के इस निर्णय से चालक हर्षित तो हैं लेकिन इन चालकों की समस्या यह है कि लाकडाउन के चलते वे RTO कार्यालय तक जाए कैसे ? जगह जगह उन्हें पुलिस रोकेगी । अतः इस पर भी प्रशासन को विचार करने की जरूरत है । 
-