अब राशन कार्डधारकों को मिलेगा एक किलो चना भी, अंत्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को 15 मई से वितरण

 


वाराणसी जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि जिले के 592450 राशन काडधारकों (अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी) को 15 मई से एक किलो चना प्रति राशनकार्ड पर निःशुल्क वितरण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 25 अप्रैल तक प्रचलित 594674 राशनकार्डों के सापेक्ष 551007 पर निःशुल्क चावल का वितरण किया जा चुका है। जो कुल राशनकार्डों का 92.66 प्रतिशत है। 


जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी के दृष्टिगत जिले के कुल सात क्षेत्रों क्रमशरू गंगापुर, मदनपुरा, बजरडीहा, दानियालपुर-नक्खीघाट, पितरकुण्डा, लोहता व मड़ौली को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है। इन क्षेत्रों में कार्यरत उचित दर की दुकानों की तरफ से राशन कार्डधारकों के घर-घर खाद्यान्न का वितरण कराया जा रहा है। 


उन्होंने बताया कि विभिन्न अनियमितताओं में अब तक आपूर्ति विभाग ने चार कोटेदारों पर एफआईआर दर्ज कराया जा चुका है। जबकि 18 उचित दर दुकानों को निलम्बित कर दिया गया है। इसी प्रकार 29 उचित दर दुकानों पर विधिक माप विज्ञान (बॉट-मॉप) विभाग ने कार्यवाही किया है। 


उन्होंने जनता से अपील की है कि *घटतौली अथवा अनियमितता करने वाले दुकानदारों व कोटेदारों के विरूद्ध विभागीय टोल फ्री नम्बर*👉 1800-1800-150 एवं जनपदस्तरीय कण्ट्रोल रूम के दूरभाष संख्या-0542-2221939 अथवा टोल फ्री नम्बर 1077 पर तत्काल सूचित करें, ताकि दोषी कोटेदारों के खिलाफ कठोर कार्यवाही किया जा सके।