अब खांसी, जुकाम और बुखार की दवा खरीदने वालों पर रहेगी सरकार की नज़र

 


🔸 *सरकार ने दवा दुकानदारों से सर्दी-खांसी और बुखार की दवा लेने वालों का मांगा डाटा*


*गोरखपुर*। सावधान...! अब खांसी जुकाम बुखार की दवा खरीदने वालों पर सरकार की नज़र है। मंगलवार को एक सरकारी फरमान के जरिये कोरोना के संदिग्ध मरीजों की पड़ताल के लिए सरकार ने दवा दुकानदारों से सर्दी-खांसी और बुखार की दवा लेने वालों का डाटा मांगा है। इसमें संबंधित मरीजों का मोबाइल नंबर, नाम और पता शामिल किया गया है। दवा दुकानदारों को यह निर्देश दिया गया है कि सर्दी-खांसी और बुखार के मरीजों की जानकारी प्रतिदिन औषधि विभाग को दें। औषधि विभाग प्रतिदिन यह रिपोर्ट शासन को भेजेगा।
प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अलक्षणिक वाले मरीजों के मिलने से शासन के समक्ष और भी परेशानियां खड़ी हो गई है। ऐसे में शासन ने नई रणनी‌ति तैयार करते हुए दिशा निर्देश जारी किए है। औषधि विभाग के अपर आयुक्त राहुल सिंह ने प्रदेश के सभी औषधि निरीक्षकों को पत्र जारी करते हुए निर्देश दिया है कि दवा की दुकानों पर बिना सर्दी-खांसी और जुकाम के मरीजों का डाटा तैयार कराया जाए। इसमें उनके मोबाइल नंबर, नाम, पता दर्ज हो, जिससे उनके भी विभाग की मॉनिटरिंग हो सके।