24 घन्टे के अन्दर अन्दर कुवैत की अक्कल  ठिकाने आ गई...

🚩"ॐ"🚩
24 घन्टे के अन्दर अन्दर कुवैत की अक्कल  ठिकाने आ गई.... पाकिस्तानी साजिश के शिकार हो कुछ अरबी और कुछ भारतीय मुसलमानों की झूठी शिकायतों में आकर कुवैत ने भारत की आलोचना कर दी... भारत ने असलियत  बताई तो तुरन्त बयान जारी कर दिया कि भारत के आन्तरिक मामलों में वह हस्तक्षेप नहीं करेगा
कुवैत की आलोचना से शेर होकर दिल्ली के अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जफरूल ईस्लाम ने भारत को खुले आम धमकी दे दी कि भारत के मुसलामानों ने अरब देशों से शिकायत कर दी तो धरती हिल जायेगी.... हा... हा... धरती तो नहीं हिली अरब देश जरूर हिल गये जो भारत के आगे गिड़गिड़ा रहे...
...केजड़ीवाल इस गद्दार को निकाल बाहर क्यूं नहीं करते? जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते? ...जफरूल ईस्लाम? पता है? कोरोना वाइरस से जूझ रहे कुवैत ने जब भारत से डाक्टरों-नर्सों की भीख मांगी तो भारत ने बड़ा दिल रखते हुए तुरन्त रेपीड रिस्पोन्स फोर्स भेज दी....
...यही नहीं यू.ए.ई. ने भारत से आजीजी की है कि यूएई कोरोना के गंभीर संकट से गुजर रहा है इसलिये यू.ए.ई. में कार्यरत जो डाक्टर भारत लौट गये थे उन्हें वापस यू.ए.ई  भेजा जाय, उनके लिये विशेष विमान तैयार है, यूएई ने भारत के भी कुछ डाक्टरों- नर्सों को थोड़े समय के लिये भेजने की अपील की है
यू.ए.ई. में कोरोना संकट के हाल ये हैं कि बहुत बडी आबादी इससे प्रभावित है, अस्पताल भरे पड़े हैं, रोगियों को लौटाया जा रहा है और उनसे घर पर ही रह कर ईलाज करवाने को कहा जा रहा है 
खाड़ी के तमाम देश कोरोना महामारी से जूझ रहे हैं और इस संकट में उनकी मदद भारत ने ही की है, इन तमाम देशों ने भारत के खिलाफ चल रही पाकिस्तानी साजिश को विफल करते हुए भारत का संकट की घड़ी में मदद देने हेतु आभार व्यक्त किया है ।
🚩🤔🤔🤔