वाराणसी "नई सुबह एक उम्मीद" सामाजिक संस्था के द्वारा आज जोलहा वार्ड के जीवधीपुर क्षेत्र में गली मोहल्ले के लोगों को RTE के तहत गरीब बच्चो को निशुल्क शिक्षा दिलवाने के प्रति जागरूकता अभियान किया गया। इसके साथ ही उपस्थित सभी लोगों को शिक्षा का महत्व भी बताया गया। क्षेत्रीय निवासी सरिता जी ने बताया कि इस बस्ती में पैसे के अभाव में बहुत से बच्चे स्कूलों में शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते हैं और उनके माता-पिता भी दूसरी के घरों में या ठेले पर काम करते हैं जिसकी वजह से फीस नहीं दे पाते हैं। संस्था के विजय कुमार जी ने लोगों को बताया कि शिक्षा ही मात्र एक ऐसा दीपक है जिसके द्वारा हर (अंधकार) समस्याओं को दूर किया जा सकता है। इस संस्था के माध्यम से कई दिनों से लगातार हर वार्ड के गरीब बस्तियों में जाकर लोगों को *सर्व शिक्षा अभियान( सब पढ़े सब बढ़े) के प्रति लगातार जागरूक किया जा रहा है ताकि पात्र लोग इस योजना का लाभ उठाकर अपने बच्चों के अच्छे भविष्य का निर्माण कर सके और एक अच्छा इंसान बना सके जिससे कि हमारे देश का भी भविष्य उज्जवल हो सके।