वाराणसी 16 फरवरी (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तीन ज्योर्तिलिंग और धार्मिक स्थल को जोड़ने वाली काशी महाकाल एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
हालांकि यह ट्रेन आगामी 20 फरवरी से नियमित रूप से चलेगी। इसमें टूरिस्ट पैकेज भी बुक होंगे। उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश् के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये भारतीय रेल खानपान एंव पर्यटन निगम ने काशी महाकाल एक्सप्रेस में कई तरह के पर्यटन पैकेज लांच भी कर दिये हैं।
पैकेज में हमसफर क्लास की वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में यात्रा के साथ एसी होटल में ठहरने,एसी बसों में स्थानीय भ्रमण, और सुबह नाश्ता और रात के खाने की व्यवस्था है।
मध्यप्रदेश से उत्तर प्रदेश आने वाले पर्यटकों के लिये भी इस ट्रेन में कई पैकेज हैं। ट्रेन यात्रियों को काशी विश्वनाथ, उज्जैन के महाकाल और ओंकारेश्वर के दर्शन करायेगी।
मोदी ने हरी झंडी दिखा कर काशी महाकाल एक्सप्रेस को किया रवाना