महाराष्ट्र में जौनपुर,के छोटे से गाव बरंगी की बेटी ने किया परिवार का नाम रौशन

 


*1 फरवरी 2020*
मानी कला ( जौनपुर ) के क्षेत्र बरंगी गाव निवासी *हनीफ़ा खातून* पुत्री आफ़ताब अहमद  माता गुड़िया बानो
ने आल इंडिया PG NEET ( MD /MS) की परीक्षा 2020में पास होंने की सूचना जब परिजनों को मिली तो सभी परिजन खुशी से झूम उठे
परिवार के लोगों को बधाई देने के लिए कस्बा पहुँचने लगे और एक दूसरे को मिठाईया खिला कर मुँह मीठा कराया
 जब इस सम्बंध में पत्रकार इम्तियाज अहमद ने फोन द्वारा पूछा तो हनीफा खातून ने कहा कि बेटी हो या बेटा हो मेरे परिवार में किसी तरह का कोई भेदभाव नही किया जाता है। सभी एक समान है।यही वजह है। कि आज मैं इस मुकाम तक पहुँची हूं। मेरे साथ मेरे परिवार के सभी सदस्य ने बहुत सहयोग किया और 
हमेशा मेरे हौसले की उड़ान भरने दी कभी मेरा मनोबल गिरने नहीं दिया मेरे वालिद एवं मेरी मां एवं परिजनों ने मेरा हमेशा साथ दिया मैं इसका श्रेय आपने परिजनों को देती हूँ।और इंसान को कभी हिम्मत नही हारनी चाहिए और बेटियों को कभी कम नहीं आंकना चाहिए मैं इस फ़ील्ड में इस लिए आई हूं की मैं समाज की सेवा कर सकू और सभी स्वस्थ रहे जब देश का हर व्यक्ति स्वस्थ रहेगा तभी देश तरक्की और खुशहाली की तरफ बढेगा
हर माता पिता को अपने बच्चों में कोई फर्क नहीं करना चाहिए  चाहे वह बेटी हो या बेटा हो 
मैं यही सभी माता पिता को कहना चाहूंगी
--------------------------------------------
*प्राइमरी शिक्षा* डॉ वकील नजीर स्कूल मानी कला जिला जौनपुर उत्तर प्रदेश
--------------------------------------------
*हाईस्कूल* अब्दुल्लाह पटेल कालेज मुम्बई (ठाणे )
( 94:4% )
------------------------------------------
*इंटरमीडिएट* अब्दुल्लाह पटेल कॉलेज मुम्बई ( ठाणे )
87%
--------------------------------------------
*MBBS* की पढ़ाई नाशिक यूनिवर्सिटी महाराष्ट्र (औरंगाबाद )
से पूरी की 2014-2020
76%
--------------------------------------------82%percentile इन आल इंडिया पीजी नीट 2020 रोल नम्बर2066144008
प्रतिभा किसी की गुलाम नही  होतीं वह अपनी मंजिल  पर खुद ब खुद पहुंच जाती हैं।
यही  हाल है।जौनपुर जिले के तहसील शाहगंज  के एक छोटे से गाँव बरंगी का है। जहाँ की बेटी ने अपने गांव व क्षेत्र नाम रौशन किया है।
वह भी एक छोटे से गांव से निकल कर महाराष्ट्र तक पहुचना आज के युग मे बेटियों का आसान नही है।क्योंकि कदम कदम पर समाज मे भेड़िया टहलते है।
--------------------------------------------
पांच भाई बहनों में सबसे बडी हनीफा   खातून है।
अरबअपनी बड़ी बहन तरह  निजह खातून पढ़कर  लिखकर डॉक्टर बनना चाहती है।
और गरीब मजबूर लाचार  बेसहारा लोगो का इलाज करना चाहती है।ताकि कोई गरीब इलाज से वंचित न रह जाये 
*निजह खातून,आयेशा खातून,मोहम्मद दवर, मोहम्मद असवर*
--------------------------------------------
*