मध्यप्रदेश-DGP पद की रेस में शामिल मैथिलीशरण गुप्ता ने सोशल मीडिया में कही ' अपने मन की बात'


भोपाल.मध्यप्रदेश में नए DGP पद के दावेदारों में शामिल पुलिस रिफॉर्म्स के स्पेशल डीजी मैथिलीशरण गुप्ता (Maithilesharan Gupta) का सोशल मीडिया पर दर्द झलका है.उन्होंने वाट्सएप पोस्ट (whatsapp) कर डीजीपी (dgp) बनने की दावेदारी और अपनी मंशा को जाहिर किया है. गुप्ता की यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसमें गुप्ता ने खुद की काबलियत बताते हुए क्षमता का जिक्र किया है. यह पोस्ट गुप्ता ने कई पत्रकारों को भी पर्सनल वॉट्सएप नम्बर पर भेजी है ।