इन्दौर का ट्रक चालक , चालीस लाख की अवैध शराब के साथ गिरफ्तार

 


प्रयागराज। नवाबगंज थाना क्षेत्र के निन्दिवरा रेलवे क्रासिंग के पास गुरुवार दोपहर एक ट्रक में चालीस लाख की अवैध शराब एसटीएफ की प्रयागराज ईकाई ने बरामद की है। टीम ने चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार पाण्डेय ने बताया कि इन्दौर के अभिनव नगर निवासी यशवंत सिंह ट्रक चालक है। उसकी गाड़ी से 974 पेटी अंग्रेजी अवैध शराब बरामद हुई है। बीते काफी दिनों से शराब तस्करों के सक्रिय होने की सूचना को लेकर टीमें धरपकड़ के लिए लगाई गई थी। गुरुवार की सुबह पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ नवेन्दु सिंह व नवाबगंज थाना प्रभारी के साथ सूचना की पुष्टि करते हुए निन्दिवरा रेलवे क्रासिंग के पास ट्रक को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।


⏭रोशन बाग में प्रोटेस्ट पर बैठी महिलाएं गांधी जी की पुण्यतिथि को रोजा रखकर मनाया


प्रयागराज । रोशन बाग मंसूर अली पार्क में सी ए ए और एन आर सी जैसे मुद्दों को लेकर महिलाएं विरोध प्रदर्शन पर बैठी हैं बीते 12 जनवरी 2020 से और उस प्रोटेस्ट का 19 वा दिन था दिनांक 30 जनवरी  जिसे धरने पर बैठी हुई महिलाओं व पुरुषों ने हिंदुस्तान में अमन चैन सुकून के लिए यह दृढ़ संकल्प लिया था गांधी जी के पुण्यतिथि पर वह रोजा रखकर इसे मनाएंगे और उन्होंने आज बड़े एहतमाम के साथ तमाम महिलाओं व पुरषो ने मगरिब की अजान सुनने के बाद लोगों ने रोजा इफ्तार किया और नमाज़े पढ़ी, बाद लोगों ने हिंदुस्तान में अमन सुकून और हिंदू , मुस्लिम, सिख, ईसाई एकता के लिए दुआएं की और साथ ही साथ सरकार द्वारा लाए हुए कानून को वापस लेने के लिए भी दुआएं मांगी।