शंकलापुरी मार्ग पर ई रिक्शा और थ्री व्हीलर पलटा, करीब आधा दर्जन घायल,


*लोगों में नगर निगम के अधिकारियों और पार्षदो के खिलाफ भारी आक्रोश...*


*सहारनपुर समाचार*
शंकलापुरी रोड स्थित हनुमान नगर की पुलिया के समीप सडक किनारे भरा हुआ पानी तालाब का रूप धारण कर चुका है, इस पानी से भरे गड्ढे में रोजाना कई दुर्घटनाएं घट रही है लेकिन क्षेत्रीय पार्षद अथवा महानगर निगम के अधिकारी सुध लेने को तैयार नहीं जिससे लोगों में आक्रोश पनप रहा है।
*शंकलापुरी मार्ग महानगर* सहारनपुर का सबसे व्यस्त मार्ग होने के बाद भी इस सडक़ का बहुत बुरा हाल है पानी की निकासी नही होने के कारण पूरे क्षेत्र का गंदा पानी सड़क पर ही इकट्ठा हो जाता है जिससे इस जगह ने वर्तमान में तालाब का रूप ले लिया है, क्षेत्रवासियो का कहना है कि यहा सड़क के एक तरफ सेक्टर 27 है। दूसरी तरफ सेक्टर 46 है।
*सेक्टर 27 के पार्षद* कार्तिक चौहान है और सेक्टर 46 की पार्षद ज्योति अग्रवाल है कालोनी के सभी लोग इन दोनों पार्षदों से अनेक बार जल निकासी का उचित प्रबंध कराने की गुहार लगा लगा चुके है लेकिन उन्हें झूठे आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला, यहां हर रोज हादसे हो रहे है आज देर शाम भी एक टेम्पो और एक ई-रिक्शा सवारियों से भरा हुआ इस गड्ढे में गिर गया, लोगों ने रिक्शा तो किसी तरह बाहर निकाल दिया लेकिन रिक्शा चालक की दो अंगुलिया कट गई  वो गम्भीर रूप से घायल हो गया, इस हादसे में चार अन्य सवारियां भी घायल हुई है।
*शंकलापुरी रोड के आस-पास* रहने वाले लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि पार्षद और मेयर साहब किसी बड़े हादसे के इन्तजार में है, जब तक यहां कोई बडी दुर्घटना नहीं होगी  शायद उसके बाद ही सड़क निर्माण और पानी की निकासी के बारे मे यह लोग सोचेंगे।