जौनपुर।पिछले डेढ़ माह के कार्यकाल में 24000 गरीब लाभार्थियों को विधवा/बृद्धा पेंशन स्वीकृत-जिलाधिकारी

आज कई ब्लाकों में खंड विकास अधिकारी और उप जिलाधिकारियों ने मिलकर के वृद्धावस्था पेंशन विकलांग पेंशन विधवा पेंशन शादी अनुदान और राष्ट्रीय परिवारिक लाभ योजना के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र जारी जो किये गए थे उनको जनप्रतिनिधियों के कर कमलों से उपलब्ध कराया  गया।पिछले डेढ़ माह के कार्यकाल में 24000 गरीब लाभार्थियों को स्वीकृत की गई जो अपने आप आप में एक उपलब्धि है। यह सब खंड विकास अधिकारी, उप जिला अधिकारी ,पंचायत सचिव ,लेखपाल के अथक परिश्रम से संभव हो सका है ।सभी को इसके लिए बधाई ‌। आज जो कार्यक्रम हुए हैं बहुत सफल रहे हैं। और आगे बचे हुए ब्लॉकों में भी इन कार्यक्रमों को और भव्यता से सफलतापूर्वक करना है। गरीब पात्र लोगों को लाभ उनके तक पहुंचाने का दायित्व हम सबका है। और जो लोग बचे हैं उनके भी आवेदन ऑनलाइन करा करके उनकी भी स्वीकृतिया दिसंबर के अंत तक हर दशा में करनी है। सभी को मेरी शुभकामनाएं


Popular posts