हाथियों के आतंक से निजात दिलाने की मांग को लेकर हल्दूचौड़ मेन चौराहे के समीप गन्ना सेंटर पर होगा आंदोलन

हल्दूचौड़ क्षेत्र के काश्तकार 4 दिसंबर को भरेंगे हुंकार हाथियों के आतंक से निजात दिलाने की मांग को लेकर हल्दूचौड़ मेन चौराहे के समीप गन्ना सेंटर पर होगा आंदोलन
हल्दूचौड़ क्षेत्र में हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है हाथी द्वारा काश्तकारों की  गन्ने की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया गया हैप्रभावित काश्तकारों का कहना है कि उन्होंने इस संदर्भ में जनप्रतिनिधियों तथा वन विभाग के अलावा प्रशासन को भी अवगत कराया है लेकिन उनकी समस्या के समाधान के कोई प्रयास नहीं किए गए हैं इसको लेकर के काश्तकारों में आक्रोश है इसी संदर्भ में आज क्षेत्र के गन्ना काश्तकारों की हल्दूचौड़ में मीटिंग हुई कार्यक्रम के संयोजक कैलाश बमेटा ने बताया कि वन विभाग प्रशासन व जनप्रतिनिधियों को चेताने के लिए 4 दिसंबर को क्षेत्र के सभी काश्तकार गन्ना सेंटर हल्दूचौड़ मेन चौराहे पर एकत्रित होंगे उन्होंने कहा कि यदि प्रभावित काश्तकारों की समस्या का समाधान शीघ्र नहीं हुआ तो व्यापक आंदोलन छेड़ दिया जाएगा उन्होंने बताया कि आज मीटिंग में निवर्तमान ग्राम प्रधान बीडी खोलिया कैलाश दुमका हेम चंद्र दुर्गापाल उमेश कबडवाल  समेत कई लोगों ने हिस्सा लिया


Popular posts