प्रत्येक वार्ड में सफाई हेतु चलाया जाये जागरूकता अभियान - जिलाधिकारी 
 

               जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत को निर्देश देते हुए कहा कि वर्तमान में प्रदूषण को देखते हुए नगरीय क्षेत्रों में यह देख लें की खुली अगर कोई मिट्टी पड़ी हो तो उस पर पानी का छिड़काव करें, बालू मौरंग खुली पड़ी है तो सड़कों पर उनके लिए दुकानदारों व स्वामियों को हिदायत करें कि वह उनको ढक करके रखें और उन पर पानी का छिड़काव नियमित रूप से करें, जिससे कि वातावरण में उड़कर प्रदूषण ना करें। साफ सफाई का एक अभियान पूरे शहर में चलाया जाए। जो कूड़ा है उसे एकत्रित करके कूड़ा घर पहुंचाया जाए और साथ साथ यह भी सुनिश्चित किया जाए कूड़ा किसी भी दशा में जलाया न जाए। सभी सफाई कर्मचारियों, सफाई निरीक्षकों को निर्देश दे दिए जाए कि माननीय उच्चतम न्यायालय ने इस संबंध में सख्त निर्णय 04 नवंबर को पारित किया है तथा सबकी जिम्मेदारी इस संबंध में तय की है। इसको एक अभियान के तौर पर 06 नवंबर से प्रत्येक वार्ड में जागरूकता अभियान भी चलाएं। हर वार्ड में बैठक की जाए जिसमें लोगों को जागरूक किया जाए। प्लास्टिक पॉलिथीन का कोई उपयोग न करें जिसके लिए जागरूक करने के साथ-साथ नियमों के अंतर्गत कड़ी कार्रवाई भी सुनिश्चित की जाए।