प्रभारी मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने केराकत तहसील का किया अचानक निरीक्षण, मिली कई खामियां.

 


     
*कोतवाली में मिली खामियों को देख कोतवाल‌ को लगायी जमकर फटकार नगर पंचायत केराकत के अधिशासी अधिकारी की भी जमकर ली क्लास*


केराकत, जौनपुर। बुधवार को स्वतंत्र प्रभार खेल एवं युवा कल्याण, पंचायती राज विभाग व प्रभारी मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने कोतवाली केराकत, तहसील मुख्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व नगर पंचायत कार्यालय केराकत का किया अचानक निरीक्षण किया।


इस दौरान कई खामियां देख भड़क उठे कोतवाल बिंद कुमार व अधिशासी अधिकारी की जमकर कड़ी क्लास ली और आगे से सुधरने की सख्त हिदायत दी। वहीं अन्य विभाग के अधिकारियों में भी खलबली मची रही। करीब तीन घंटे तक प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों की‌ जमकर क्लास ली।सुबह दस बजे सबसे पहले प्रभारी मंत्री डाक बंगले पर पहुंचे। वहाँ पर जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक रविशंकर छवि व जिला विकास अधिकारी गौरव वर्मा व मुख्य चिकित्साधिकारी प्रभारी मंत्री का इंतजार कर रहे थे।‌ सभी को साथ लेकर प्रभारी मंत्री सबसे पहले कोतवाली केराकत पहुंचे जहां कार्यालय में मौजूद मुंशी संजय यादव से कार्यालय के बारे में जानकारी ली। कार्यालय में टेबल व रजिस्टरों पर फैली हुई गन्दगी देखकर मुंशी को सफाई करने की‌ सख्त चेतावनी दी। इसके बाद थाने के कम्प्यूटर कक्ष में पहुंचे जहां पर कोई भी उपस्थित नहीं था लेकिन वहीं कम्प्यूटर चल रहा था, समाधान दिवस का व दैनिक जनसुनवाई रजिस्टर मंगवाया। इसके बाद वहां पर बैरक में रसोईघर, शौचालय व बैरक की सघन जांच की। शौचालय में फैली गंदगी व दुर्व्यवस्था को देखकर प्रभारी मंत्री भड़क उठे और तत्काल साफ—सफाई व सही करने का निर्देश दिया। रसोईघर के आसपास शौचालय की आ रही बदबू से प्रभारी मंत्री परेशान दिखे। फालोवर को रसोई को साफ रखने का उचित निर्देश दिया। बैरक के सामने उगे घासपुस व झाड़ियों को देख प्रभारी मंत्री ने घासपूस व उगे झाड़ियों को साफ करने को कहा। इसके बाद समाधान दिवस के रजिस्टर से शांति देवी व ब्रम्हदेव के दिये गये प्रार्थना पत्रों पर फोन पर बातकर उसके पूर्ण समाधान की‌‌ जानकारी ली। जिससे संतुष्ट न होकर कोतवाल बिन्द कुमार की जमकर क्लास ली।‌


इसके बाद प्रभारी मंत्री तहसील के नजारत कक्ष, खतौनी कक्ष, रजिस्ट्रार कार्यालय का निरीक्षण किया जहां सब सही पाया गया। जिसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे जहां पर पैथोलाजी कक्ष, ओटी कक्ष, कम्प्यूटर कक्ष, रोज चल रहे ओपीडी का निरीक्षण किया। महिला वार्ड में भर्ती मरीज वन्दना से हास्पिटल, दवा, खानपान व साफ सफाई आदि के बारे में पूछा। एक कर्मचारी की अनुपस्थित पर सीएमओ को कारण बताओ नोटिस तामील करने का निर्देश भी दिया।  इसके बाद प्रभारी मंत्री‌ नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे जहां पर सबसे पहले साफ—सफाई का निरीक्षण किया और पानी‌ की टंकी‌ के नीचे गंदगी दिखायी देने पर साफ‌ करने का निर्देश दिया। जिसके बाद उपस्थिति रजिस्टर मंगवाया, जिस पर सफाई कर्मचारियों का पिछले छह दिन से अनुपस्थिति देख अधिशासी अधिकारी संदीप कुमार पर बरस पड़े। कुछ स्थायी कर्मचारियों ने भी अपना अटेंडेंस नहीं‌ लगाया था।  इसके बाद प्रभारी मंत्री ने अधिशासी अधिकारी से प्रधानमंत्री आवास रजिस्टर व शौचालय रजिस्टर मांगा। उन्होंने कहा कि आवास रजिस्टर उनके पास नहीं है। जिस पर मंत्री ने उन्हें कड़ी फटकार लगायी। इसके बाद नगर के शेखजादा में मिले आवासों का निरीक्षण करते हुए वापस चले गये। प्रभारी मंत्री के अचानक केराकत तहसील का दौरा करने पर तहसील के सभी विभागों के अधिकारियों की सांसें अटकी रही वहीं केराकत तहसील की प्रभारी मंत्री के अचानक दौरे से बेहद खुश दिखी। वहीं समाजसेवी व नेता भैयालाल जी ने मंत्री जी को नार्मल मैदान में बने शहीद स्तंभ के पेड़ अतिक्रमण व नाली के बहाव के होने की शिकायत की।-