फैसले की घड़ी करीब देख पुलिस हुई सतर्क, हर हालत में करना होगा सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का सम्मान

फैसले की घड़ी करीब देख पुलिस हुई सतर्क,


हर हालत में करना होगा सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का सम्मान


चोलापुर में पुलिस ने बुलाई अहम बैठक 


चोलापुर। अयोध्या मामले पर फैसले की घड़ी को नजदीक आता देख पुलिस जोरदार तैयारी कर रही है। पुलिस पर राज्य की कानून-व्यवस्था को नियंत्रण में रखने की अहम जिम्मेदारी है। जिसके मद्देनजर मंगलवार को चोलापुर पुलिस ने एसडीएम सदर और सीओ पिंडरा के अध्यक्षता में स्थानीय सम्मानित निवासियों और पत्रकारों और जन प्रतिनिधियों की चोलापुर थाने में अहम बैठक आयोजित की। 


अयोध्या विवाद में आगामी फैसले को लेकर थाने में आयोजित इस बैठक में सीओ अनिल राय ने कहा है कि हर हालत में सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का सम्मान करना होगा वह किसी भी पक्ष हक में हो। किसी भी हालत में किसी को भी कानून अपने हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा। अगर कोई ऐसा करता है तो उस पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (National Security Act) के तहत कार्रवाई की जाएगी। सीओ पिंडरा अनिल राय ने कहा कि अयोध्या मामले के फैसले को लेकर सतर्कता बरती जा रही है।  डीएम और एसपी द्वारा निर्देश दिया गया है कि  जनता से संपर्क बनाकर रखें। पुलिस की खुफिया शाखा भी काम कर रही है और अहम सूचनाएं इकट्ठा कर रही हैं। अयोध्या पर फैसले के मद्देनजर पुलिस की सोशल मीडिया पर खास नजर है। सोशल मीडिया के माध्यम से पिछले पांच सालों में विवादित बयान या वीडियो पोस्ट करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनपर खास नजर रखी जा रही है। 


बवाल किए तो लगेगा रासुका


पुलिस की खुफिया शाखा काम कर रही है और अहम सूचनाएं इकट्ठा कर रही है। एसओ चोलापुर हरिनारायण पटेल ने कहा कि किसी भी स्थित कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ की इजाजत नहीं दी जाएगी, और अगर जरूर पड़ती है तो ऐसा करने वालों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के प्रावधान लगाए जाएंगें। इसके साथ ही साथ पुलिस थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगह लोगों के साथ मीटिंग कर रही है और माहौल को सौहार्द्रपूर्ण बनाए रखने की अपील कर रही है। एसडीएम सदर महेश श्रीवास्तव ने बैठक में मौजुद लोगो से अपील करते हुए कहा कि यदि कही से भी किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि/या व्यक्ति, सम्भावित घटना की जानकारी हो तो तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचित करें।