तीन घंटे तक आतिशबाजी इकट्ठा करती रही पुलिस*
मऊ। जिले के नगर के पठानटोला मुहल्ला स्थित के मकान से बुधवार को पुलिस ने बड़ी कर्रवाई करते हुए करीब 10 लाख रुपये के पटाखों को जब्त किया है।
इस दौरान मौके पर भारी भीड़ जुटी रही। करीब 3 घंटे चली कार्रवाई के बाद पुलिस ने पटाखों का जखीरा घर से निकलवाया। इसके बाद पटाखों को पुलिस जब्त करके कोतवाली ले गई।
पठानटोला स्थित असरार के घर मे ही जुगनू इंजाय नाम से जनरल स्टोर की दुकान है। जहां बुधवार को मुखबिर की सूचना पर शहर कोतवाल राम सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी की।
यहां पर पुलिस को पहले तो कुछ ही पटाखे मिले लेकिन जब पुलिस ने घर के अंदर छापेमारी शुरू की तो वहां पर पटाखों का जखीरा मिला।
मऊ में घर से मिला 10 लाख के पटाखों का जखीरा