किन्नर ने करायी गरीब बेटी की शादी, क्षेत्र में हो रही जय जयकार

 


जौनपुर। एक किन्नर ने जिले के बड़े बड़े धनाड्य मर्दो को आइना दिखाने का काम किया है। किन्नर की दरियादिली के चलते एक गरीब बेटी का हाथ पीला हो गया है। उपेक्षित समुदाय द्वारा यह पुण्य कार्य करने की चर्चा पूरे जिले में हो रही है। लोग जहां एक किन्नर की तारीफ करते नही थक रहे है वही अमीर लोगो को कोष भी रहे है। फिलहाल किन्नर ने शादी का पपूरा खर्च उठाते हुए एक गरीब परिवार का घर बसा दिया है। 


चंदवक थाना क्षेत्र के बेहड़ा गांव के मसौड़ा पुरवा निवासी इंद्राज निषाद अपनी बेटी अंजू की शादी गरीबी के कारण करने में असमर्थ व परेशान थे। उनकी इस परेशानी की जानकारी रिश्तेदारों व परिचितों के माध्यम से चंदवक केंद्र के गुरु माला किन्नर को हुई तो वह अपना सामाजिक दायित्व निभाते हुए शादी का सारा खर्च वहन कर चंदवक थाना परिसर स्थित श्रीराम जानकी मंदिर में बुधवार को अंजू व रामचंद्र निषाद निवासी ग्राम कटैला थाना समसाबाद आगरा की शादी कराई। शादी की रस्म पूरी होने के बाद इलाके की जनता किन्नर की जय जयकार करते हुए क्षेत्र के अमीरो को कोष रही है। लोगो कहा की पैसे वाले अपनी शानो शौकत लाखो रूपये महीने में फूक देते है लेकिन गरीबो की सहायता में फूटी कौड़ी खर्च नहीं करते है। उन अमीरो से अच्छा तो यह किन्नर ही है।