हज 2020 के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू*

*
*पूर्वांचल हज सेवा समिति (PHSS) ने बनाये हाजी सुविधा केंद्र*
वाराणसी ।इस्लाम धर्म के अहम् रुक्न हज (मक्का और मदीना की धार्मिक यात्रा) 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज  10 अक्टूबर से शुरू हो रही है जो की अगले महीने की 10 तारीख़ तक जारी रहेगी। पिछले दिनों अल्पसंख्यक कल्याण विभाग एवं हज मंत्रालय के केंद्रीय मंत्री श्री मुख़्तार अब्बास नक़वी ने नई दिल्ली में हज रिव्यु समिति की बैठक के बाद  हज 2020 की घोषणा करते हुए बताया था की इस बार हज के लिए आवेदन ऑनलाइन किया जायेगा। विदित हो की पिछले साल भी ऑफ़ लाइन के साथ ऑनलाइन आवेदन की सुविधा दी गयी थी लेकिन जानकारी के आभाव में अधिकतर हज यात्रियों और खिदमतगारों ने ऑफ़ लाइन आवेदन ही भरना पसंद किया था। हज 2020 के आवेदन में हज ज़ायरीन को कोई परेशानी न हो उसके लिए 2008 में हज सेवा के उद्देश्य से स्थापित *पूर्वांचल हज सेवा समिति* ने हर साल की तरह इस बार भी आवेदन फार्म भरने के लिए *हाजी सुविधा केंद्रों* की स्थापना की है जहाँ ऑनलाइन आवेदन पूरी तरह से निःशुल्क भरने की सुविधा प्रदान की जायेगी। नगर के विभिन्न मुहल्लों से हज यात्रा पर जाने के इच्छुक व्यक्ति :
1. *ताज़ा ली गई फोटो (जिस का बैकग्राउंड सफेद और साइज़ 3.5×3.5 c.m.हो)*
2. *आधार कार्ड की फोटोकॉपी* 
3. *पासपोर्ट की फोटोकॉपी*
4. *कैन्सिल बैंक चेक या बैंक पासबुक की फोटोकॉपी*
इन सब चीज़ों को साथ रख कर अपनी सुविधानुसार निम्नलिखित किसी भी केंद्र पर जाकर हज आवेदन फार्म  भरवा सकते हैं। 
*यहाँ बनाये गए हैं केंद्र*:
*कार्यालय (PHSS) मक़बूल आलम रोड* :
हाजी तारिक़ हसन बबलू
9336911172
*बड़ी बाज़ार* :
हाजी रईस अहमद (एडवोकेट)
9336921529
*कच्ची बाग़ (जैतपुरा)* :
मौलाना रियाज़ अहमद क़ादरी
9839878316
*दालमंडी* :
डॉ अकबर अली
9415219421
*नयी सड़क* :
तब्बू भाई (मेराज जनरल स्टोर)
9140815588
*बेनियाबाग़* :
डॉ नदीम अली
9455003829
*अर्दली बाज़ार व पुलिस लाइन चौराहा)* :
अदनान खान
9415269626
*ककरमत्ता व डी एल डब्लू* :
हाजी साबिर अराफात
9336910062
*मदनपुरा व अतराफ* :
सलमान शाहिद अंसारी 
9935027172
*बजरडीहा व अतराफ* :
शमशुल आरिफीन
9336016464
*लोहता व अतराफ* :
हाजी नुरुल हसन (मन्नू सरदार)
9335484596
*लल्लापुरा व अतराफ* :
डॉ0 अमीन अंसारी
8115570371
*छित्तन पुरा व अतराफ* :
हाजी अंसारी बेलाल अहमद
8299094595
इन से संपर्क कर आवश्यक कागज़ात के साथ अपनी सुविधानुसार इन में से किसी भी केंद्र पर जाकर हज 2020 का आवेदन कराया जा सकता है।


Popular posts