अखिलेश यादव ने 'जल बचाओ, पर्यावरण बचाओं' अभियान के साथ भदोही से मुम्बई तक 1700 किलोमीटर की यात्रा करने वाले श्री गोविन्द कुमार यादव तथा पावर लिफ्टिंग में कई कीर्तिमान बनाने वाली निधि सिंह पटेल को सम्मानित किया तथा उन्हें एक-एक लाख रूपए के चेक प्रदान किए। उन्होंने राज्य सरकार से इन दोनों को 11-11 लाख रूपए की सहायता दिए जाने की मांग की।
श्री गोविन्द कुमार यादव ने 1700 किलोमीटर तक की साइकिल यात्रा के दौरान समाजवादी विचार के प्रचार के साथ जल बचाओं, पर्यावरण बचाओं अभियान भी चलाया। साइकिल यात्रा का प्रारम्भ भदोही से एसडीएम के द्वारा हुआ जबकि यात्रा का समापन मुम्बई में लालबाग के राजा स्थल पर हुआ।
सुश्री निधि सिंह पटेल ने देश और विदेशों में हुई प्रतियोगिताओं में क्रमशः 13 और 8 स्वर्ण, रजत, कांस्य पदक प्राप्त कर भारत का गौरव बढ़ाया है।
गोविन्द यादव और निधि सिंह पटेल को एक एक लाख रु.दे कर सम्मानित किया