एटीएम तोड़ कर नगदी चुराने वाले यूपी के शातिर बदमाश को पुलिस ने दबोचा

   देहरादून- कुर्मांचल बैंक के एटीएम में तोड़ कर नगदी चुराने वाले शातिर बदमाश को पुलिस ने दबोच लिया। बदमाश उप्र के कानपुर में चौबेपुर का रहने वाला है। वहीं उसका दूसरा साथी अभी फरार चल रहा है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।
   कुर्मांचल बैंक के धर्मपुर शाखा के प्रबंधक संजय कुमार चौधरी ने नेहरू कॉलोनी में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि धर्मपुर में बैंक का एटीएम है। बीती 20 अक्टूबर को एटीएम में घुसे दो युवकों ने मशीन में तोड़फोड़ की और मशीन से रुपये चुरा लिए। पुलिस ने एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरा से वीडियो फुटेज देखी। फुटेज के आधार पर पुलिस ने तोड़फोड़ कर रहे बदमाश की खोज शुरू की। साथ दोनों अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।_
   इधर नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने बुधवार को मुखबिर की सूचना पर हरिद्वार बाइपास से एक युवक को दबोचा। पूछताछ में युवक ने अपना नाम शिवम राठौर पुत्र श्याम अवतार राठौर निवासी चौबेपुर, कानुपर बताया। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपित ने बताया कि उसने एक साथी राजा भैया के साथ एटीएम में तोड़ फोड़ की थी। फिर एटीएम मशीन से 10 हजार रुपये निकाले थे।


    इन रुपयों को आधा-आधा बांट लिया। पुलिस को आरोपित के पास से 10 एटीएम कार्ड और ढाई हजार की नगदी बरामद हुई है। आरोपित को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। आरोपित को गिरफ्तार करने वाले टीम में दरोगा प्रवीण पुंडीर, कांस्टेबल हितेश, अरविंद भट्ट, गौरव कुमार शामिल थे।_
_कोतवाल डीएस नेगी ने बताया कि आरोपित शिवम राठौर को गिरफ्तार कर लिया है। उसको आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। वहीं फरार चल रहे दूसरे साथी की गिरफ्तारी को दबिश दी जा रही है।_